प्रतापगढ़:नगर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज चौकी अंतर्गत पूरे कैथान गांव के निकट वाली नदी में गुरुवार को एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. कुसफरा के ग्रामीणों की मानें तो यही शव सुबह करीब 8:40 बजे शनिदेव मंदिर के पास नदी में देखा गया था.
प्रतापगढ़: नदी में मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप - नदी से मिला युवक का शव
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नदी में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. नदी में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
![प्रतापगढ़: नदी में मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप नदी से मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6635305-480-6635305-1585834243958.jpg)
नदी से मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप.
नगर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज चौकी अंतर्गत पूरे कैथान गांव के पास बहने वाली नदी में एक बुजुर्ग का शव दिखाई दिया. आरोप है कि शनिदेव चौकी प्रभारी एसके मिश्रा शव की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को अपने क्षेत्र से कोतवाली क्षेत्र में धकेल दिया. शनिदेव चौकी प्रभारी ने अपने थाने पर किसी उच्च अधिकारी को इसकी सूचना नहीं दी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST