प्रतापगढ़: जनपद में नहर किनारे व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. 22 दिसंबर की शाम मृतक घर से बार गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
मानिकपुर थाना क्षेत्र (Pratapgarh Manikpur police station) के फतुल्ला पुर के पास की घटना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल भी पड़ा मिला है. मानिकपुर थाने के इनायत गंज मोहल्ले का निवासी बनवारी लाल प्रजापति गुरुवार की शाम 5 बजे घर से मानिकपुर चौराहे के लिए निकाला था. वहीं, देर रात तक बनवारी लाल घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने रात दस बजे फोन लगाया तो रिंग जाती रही. लेकिन, फोन रिसीव नहीं हुआ. मौके पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल से ही परिजनों को सूचना दी. उसके बाद मृतक के बेटे संजय व रंजीत प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे. बेटों ने बताया कि शव के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. दोनों बेटों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही. उसके बाद पुलिस शव को लेकर थाने चली गई.