प्रतापगढ़: कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए अनूप सिंह के घर मंगलवार को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी द्वारा भेजी गयी एक करोड़ की राशि का सर्टिफिकेट शहीद अनूप सिंह के परिजनों को सौंपा. इस दौरान शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका ढांढस बंधाया. शहीद सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह की पत्नी नीतू सिंह ने नौकरी करने की मंशा जाहिर की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महेंद्र सिंह शहीद अनूप कुमार सिंह के घर पहुंचे. मंत्री महेंद्र सिंह के साथ सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक डॉ. आरके वर्मा, डीएम डॉ. रूपेश कुमार और एसपी अभिषेक सिंह मौजूद रहे. मंत्री समेत मौजूद लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने शहीद की पत्नी नीतू सिंह को 80 लाख रुपये दिये. वहीं शहीद के मां और पिता को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि का प्रमाण पत्र सौंपा. मंत्री महेंद्र सिंह ने इस दौरान परिजनों से कहा कि जिसे आप लोग चाहेंगे, वही नौकरी करेगा. मंत्री के हाथों से प्रमाण पत्र लेते हुये भावुक पत्नी ने फख्र से कहा कि मैं करूंगी नौकरी.