प्रतापगढ़: जिले के प्रयागराज बॉर्डर पर ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रयागराज के रामफल इनारी के पास बोलेरो सवार बदमाशों ने सरिया लादकर जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों ने चालक और खलासी को बंधक बनाकर उन्हें मानधाता थाना इलाके के गजेहड़ा जंगल के पास फेंक दिया. इसके साथ ही ट्रक में लदा 40 टन सरिया लेकर फरार हो गए. जानकारी होने पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है. चालक और खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रतापगढ़: ड्राईवर और खलासी को बंधक बना 40 टन सरिया सहित ट्रक की लूट - pratapgarh police
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ट्रक लूट का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने ट्रक चालक और खलासी को बंधक बनाकर उन्हें जंगल में फेंक दिया. इसके बाद बदमाश 40 टन सरिया लदा ट्रक लेकर फरार हो गए.
दरअसल, गाजीपुर जिले के ट्रक चालक रामआसरे औप प्रतापगढ़ जिले के बाघराय के रहने वाले खलासी रितेश जगदीशपुर (अमेठी) से 40 टन सरिया ट्रक पर लादकर नैनी जा रहे थे. प्रयागराज जिले के रामफल इनारी के पास बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों ने चालक और खलासी को बंधक बनाकर उन्हें मानधाता थाना के गजेहड़ा जंगल के पास लाकर फेंक दिया. इसके बाद व ह सरिया लदा ट्रक लेकर फरार हो गए.
इसके बाद चालक और खलासी किसी तरह देलहूपुर पुलिस चौकी पहुंचे. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें खाली ट्रक बरामद हुआ. चौकी प्रभारी रामफल इनारी सुमित कुमार ने फोन पर बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. वहीं प्रतापगढ़ के देलहुपुर पुलिस ने चालक और खालासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. चालक और खलासी के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.