प्रतापगढ़: जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बिंधन ग्राम सभा में टिड्डी दल पहुंच गया है. पहले ही कोरोना महामारी से किसानों का दुःख कम नहीं हुआ था कि एक और नई मुसीबत सामने आ गई है. धान की खेती, आम व अन्य कई फसलों को लेकर किसान परेशान हैं. टिड्डी दल का खतरा मंडराने से किसान और ज्यादा परेशान हैं .
क्षेत्र के किसानों के लिए टिड्डी दल एक नई समस्या बनकर सामने आ रही है. किसानों की बढ़ती समस्या से अनजान प्रतापगढ़ कृषि विभाग समय रहते सतर्क न हुआ तो किसान हो पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे. जब देश का किसान ही दुःखी और परेशान रहेगा, तो देश कैसे चलेगा. जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बिंधन ग्राम सभा में टिड्डी दल पहुंच गया है, जिससे किसानों की परेशानी काफी बढ़ गई है.