प्रतापगढ़ः जिले के बाघराय कोतवाली अंतर्गत चौहान का पुरवा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां शराब माफिया सुधीर सिंह के अवैध निर्माण को कोर्ट के आदेश के बाद गिरा दिया गया. बताया जाता है कि शराब माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ जहरीली शराब बनाना मुकदमा दर्ज किया गया था.
साथ ही सुधीर सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. वहीं बाघराय थाने में अवैध शराब बेचने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि सुधीर सिंह एक शराब माफिया और भूमाफिया है. इस ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. इसे कोर्ट के आदेश के बाद ढहा दिया गया.