उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर, देखती रह गई पुलिस

अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले शराब माफिया और 25 हजार का इनामिया संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने शुक्रवार को सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. शराब माफिया संजय सिंह को यूपी पुलिस गली-गली ढूंढ रही थी. मगर शातिर संजय सिंह पुलिस को चकमा देकर खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. फिलहाल कोर्ट ने संजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

देखती रही पुलिस शराब माफिया ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर
देखती रही पुलिस शराब माफिया ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर

By

Published : Jun 4, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 9:04 PM IST

प्रतापगढ़:शुक्रवार को शराबमाफिया संजय सिंह उर्फ गुड्डू ने प्रतापगढ़ के सीजीएम कोर्ट में सरेंडर किया. उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था. प्रतापगढ़ पुलिस ने कुंडा इलाके से पिछले महीने 12 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद किया था.

शराब माफिया ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 2 अप्रैल को हथिगवां के नौबस्ता झाझा का पुरवा में गोशाला में अवैध शराब की फैक्ट्री मिली थी, जिसमें पुलिस ने जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए 225 ड्रम केमिकल को बरामद किया था. इसके पहले एक अप्रैल को मोहद्दी नगर हथिगवा में 298 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी थी. जबकि, 3 अप्रैल को कुंडा के पास बाबूगंज में दुकानों में डंप सैकडों पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी. इन सब को मिलाकर एडीजी जोन प्रयागराज की अगुआई में फैक्ट्री से 12 करोड़ की अवैध शराब और केमिकल उपकरण बरामद किया गया था.

इसे भी पढ़ें:अपना दल (एस) नेता का फायरिंग करते वीडियो वायरल

पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर

पुलिस को चकमा देकर सरेंडर करने वाले शराब माफिया संजय सिंह ने पुलिसिया सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस शराब माफिया को यूपी पुलिस गली-गली ढूंढती रही थी, उसी शराब माफिया ने कोर्ट में पेश होकर प्रशासन के लचर व्यवस्था की पोल खोल दी. फिलहाल कोर्ट ने संजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details