उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया गुड्डू सिंह की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त - शराब माफिया की संपत्ति जब्त

शराब माफिया गुड्डू सिंह की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त
शराब माफिया गुड्डू सिंह की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त

By

Published : Apr 15, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 6:52 PM IST

14:56 April 15

प्रतापगढ़ : जिला प्रशासन ने शराब माफिया गुड्डू सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने शराब माफिया की 7 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है. माफिया गुड्डू सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, हत्या व आबकारी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे.

शराब माफिया गुड्डू सिंह की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त

गौरतलब है कि 2 अप्रैल 2021 को तत्कालीन आईजी कवींद्र प्रताप की अगुआई में पुलिस ने नौबस्ता गांव में 10 करोड़ रुपये से अधिक की शराब, शराब बनाने के उपकरण, रैपर, बोतल, ढक्कन पैकिंग मशीन, बारकोड व केमिकल से भरे सैकड़ो ड्रम जमीन की खुदाई में बरामद किए थे. यह सभी सामान माफिया गुड्डू सिंह की कंपनी से बरामद किया था. इस इस मामले में गुड्डू सिंह और उसके सहयोगी सुधाकर सिंह को पुलिस ने आरोपी बनाया था. सुधाकर सिंह मौजूदा समय में जेल में बंद है.

पुलिस ने शुक्रवार को शराब माफिया गुड्डू सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम व हत्या के मामले में कार्रवाई की है. प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने शराब माफिया गुड्डू सिंह की 7 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है.

इसे पढ़ें- युद्ध के बावजूद रूस ने भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू की

Last Updated : Apr 15, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details