प्रतापगढ़: जिला कचहरी परिसर में अधिवक्ता माताफेर त्रिपाठी सोमवार से धरने पर बैठे हैं. गुरुवार को इनके समर्थन में जूनियर बार एसोसिएशन भी आ गया. अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मिश्र और महामंत्री जेपी मिश्र ने अफसरों को चेताया है कि शुक्रवार 18 सितंबर से सभी अधिवक्ता सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे.
प्रतापगढ़: अधिवक्ता की दबंगों ने गिराई दीवार, धरने पर बैठे वकील - pratapgarh news
यूपी के प्रतापगढ़ में अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. साथी अधिवक्ता की दीवार गिराए जाने से नाराज अधिवक्ता धरने पर बैठ गए. जिला कचहरी में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे अधिवक्ताओ ने पुलिस पर दबंगों के संरक्षण का आरोप लगाया.
रानीगंज के धनुआ निवासी अधिवक्ता माताफेर त्रिपाठी धरने पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि पड़ोसी ने उनकी दीवार गिरा दी. इस मामले में पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही, जबकि जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने रानीगंज एसडीएम और सीओ को मौके पर जाकर जांच करने और दीवार का निर्माण कराने का आदेश दिया था.
आरोप है कि अधिकारी गांव पहुंचे उन्होंने जांच में मामला सही पाया. इसके बाद कोई न तो दीवार बनवाने आया न ही पुलिस ने ही कोई सहयोग किया. मामले में विपक्षियों पर केश भी दर्ज है. अधिवक्ता ने पुलिस पर दूसरे पक्ष का साथ देने का आरोप लगाया है. अधिवक्ता के धरने पर बैठने और जूनियर बार के शामिल होने के बाद मामला बढ़ गया है. 18 तारीख से अधिवक्ताओं ने सामूहिक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.