प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली में तैनात सिपाही आशुतोष यादव के आत्महत्या के मामले में आईजी जोन प्रयागराज के निर्देश पर लालगंज कोतवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हमराही होते हुए भी सिपाही की मनोस्थिति को कोतवाल नहीं समझ पाए. एके-47 के साथ सात घंटे सिपाही के गायब रहने की बात भी कोतवाल ने छुपाई थी.
जानें क्या है मामला
दरअसल, लालगंज कोतवाली में तैनात सिपाही आशुतोष यादव ने बीते शुक्रवार को दोपहर में सिपाही आवास की तीसरी मंजिल पर जाकर एके-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. कोतवाल राकेश भारती के हमराही के रूप में ड्यूटी लगाए जाने पर उसे कार्यालय से एके-47 दी गई थी. सिपाही दोपहर में एके-47 के साथ गायब हुआ और शाम 6 बजे उसका शव बरामद किया गया. सात घंटे तक राइफल के साथ गायब होने की बात कोतवाल राकेश भारती द्वारा छुपाई गई थी.