प्रतापगढ़ :जिले में स्थित बाबा बेलखरनाथ धाम पर सावन के महीने में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बाबा बेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़ शहर से 18 किलोमीटर दूर सई नदी के किनारे स्थित है. नदी के किनारे बसे होने के कारण इस धाम की खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं. यह केंन्द्र वर्षों से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंन्द्र है. मान्यता है कि सावन मास में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होतीं हैं.
स्थानीय लोग बताते हैं, कि इस धाम का निर्माण बेल्खारिया राजपूतों के द्वारा कराया गया था. इन दिनों प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु कई जिलों से यहां आकर भगवान शिव की आराधना करते हैं. लोगों का मानना है कि काशी क्षेत्र में 3 शिवलिंग की उत्पत्ति हुई थी. जिसमें एक शिवलिंग गाजीपुर जिले के गौतमेश्वर में दूसरा सोमेश्वर महादेव प्रयागराज व तीसरा बिल्केश्वर यानी बेलखरनाथ धाम गाजीपुर स्थापित है.