उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कूरियर कर्मचारी से दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट - courier worker

फुलवरिया से पीएनबी बैंक में रुपये जमा करने जा रहा कूरियर कर्मचारी पर हमला कर दिनदहाड़े साढ़े 8 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की वरदेत को अंजाम देने से पहले उन लोगों ने हवाई फायरिंग भी की.

घायल हिमांशु दुबे
घायल हिमांशु दुबे

By

Published : Nov 8, 2021, 4:21 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले की नगर कोतवाली अंतर्गत फुलवरिया से पीएनबी बैंक में रुपये जमा करने जा रहा कूरियर कर्मचारी से साढ़े 8 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की घटना घटी. पहले उस पर हमला किया गया तथा बाद में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुटी गयी है.

फुलवरिया की तरफ से आ रहा कूरियर कर्मचारी हिमांशु दुबे जैसे ही विकास भवन के पास पहुंचा था कि बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े उस पर बट से हमला कर दिया. उसके बाद साढ़े 8 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए हैं.

हिमांशु दुबे

वही पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि कूरियर कर्मचारी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सीआई पथ पर तैनात है, जहां से वह रुपये एकत्रित कर फुलवरिया की तरफ से प्रतापगढ़ जा रहा था. विकास भवन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और बट से प्रहार कर इस घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ेःदिन-दहाड़े गन प्वाइंट पर करोड़ों की लूट, इलाके में हड़कंप

वहीं घायल अवस्था में कूरियर कर्मचारी को आस-पास के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी सर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं एडिशनल एसपी और सीओ सिटी मौके पर पहुंचकर कोरियर कर्मचारी से पूरे मामले की पूछताछ की.

वहीं, एडिशनल एसपी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक फिलहाल बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जल्द पूरे मामले की खुलासा करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details