प्रतापगढ़ : जिले की नगर कोतवाली अंतर्गत फुलवरिया से पीएनबी बैंक में रुपये जमा करने जा रहा कूरियर कर्मचारी से साढ़े 8 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की घटना घटी. पहले उस पर हमला किया गया तथा बाद में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुटी गयी है.
फुलवरिया की तरफ से आ रहा कूरियर कर्मचारी हिमांशु दुबे जैसे ही विकास भवन के पास पहुंचा था कि बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े उस पर बट से हमला कर दिया. उसके बाद साढ़े 8 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए हैं.
वही पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि कूरियर कर्मचारी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सीआई पथ पर तैनात है, जहां से वह रुपये एकत्रित कर फुलवरिया की तरफ से प्रतापगढ़ जा रहा था. विकास भवन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और बट से प्रहार कर इस घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ेःदिन-दहाड़े गन प्वाइंट पर करोड़ों की लूट, इलाके में हड़कंप