प्रतापगढ़ :जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत गायघाट सई पुल से एक युवती कूद गयी. मछुआरों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. मछुआरों की मदद से पुलिस ने युवती को नदी से बाहर निकाल कर अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
गायघाट सई नदी पुल से युवती ने लगाई छलांग, जानें फिर क्या हुआ.. - उत्तर प्रदेश की खबर
गायघाट सई पुल से एक युवती कूद गयी. मछुआरों की मदद से पुलिस ने युवती को नदी से बाहर निकाल कर अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
गायघाट सई नदी पुल
यहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेःदिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर प्रतापगढ़ पुलिस, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर की कार्रवाई
वहीं, एंबुलेंस के मौके पर न पहुंचने से पीआरबी पुलिस ने अपनी गाड़ी से युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. हालांकि डॉक्टर गंभीर स्थिति में लाई गई युवती की जान नहीं बचा पाए.