प्रतापगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर 21 दिन के लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी समस्या दैनिक मजदूरी कर रहे मजदूरों को है. काम बंद होने के कारण रोड पर रह रहे मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. इस कारण कई मजदूर अपने घर कौशांबी की तरफ पैदल ही निकल पड़े हैं. तहसील क्षेत्र रानीगंज के सई नदी के पास पहुंचने पर बसीरपुर गांव के समाजसेवी अधिवक्ता अनिल पांडेय ने जानकारी की तो उन्होंने अपनी समस्या से अवगत कराया.
प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बाद घरों को लौट रहे मजदूर फंसे - कोरोनावायरस समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में लॉकडाउन के बाद अपने-अपने घरों को लौट रहे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी दी गई और घर न जाने की सलाह दी गई.
लॉक डाउन के बाद घरों को लौट रहे मजदूर फंसे
इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी दी और घर न जाने की सलाह दी. डायल 112 पर कॉल कराने के साथ उनके द्वारा बताए गए वैकल्पिक स्थान लच्छीपुर स्थित प्लांट पर रूकने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में कोरोना को लेकर दिखा अंधविश्वास, महामारी को बताया देवी का श्राप
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST