उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुर्मी समाज ने नगर निगम का किया घेराव, प्रतापगढ़ पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी की राजधानी लखनऊ में कुर्मी युवा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने प्रतापगढ़ पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिला पुलिस कुर्मी समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है.

By

Published : Jun 11, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

कुर्मी समाज का प्रदर्शन.
कुर्मी समाज का प्रदर्शन.

लखनऊ:कुर्मी युवा महासंघ ने प्रतापगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगते हुए नगर निगम मुख्यालय के सामने भारी संख्या में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कुर्मी महासंघ ने पुलिस पर कुर्मी समाज के लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते कहा कि पुलिस कुर्मी समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेज रही है. वहीं लखनऊ पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोगों ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रतापगढ़ में गाय चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस ने कुर्मी समाज के लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. इस दौरान स्थानीय पुलिस ने कुर्मी समाज के लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की.

नगर निगम मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हो कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें गाड़ियों में भरकर इको गार्डन भेजा गया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 'अनलॉक' होते ही भूल गए गाइडलाइन, कपड़ा व्यापारी ट्रायल के लिए दे रहे इजाजत

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details