उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार - एटीएम से धोखाधड़ी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है.

Kunda police arrested three fraudsters in pratapgarh
थाना कोतवाली कुंडा प्रतापगढ़.

By

Published : Apr 4, 2021, 1:15 AM IST

प्रतापगढ़:जिले की कुंडा पुलिस नेधोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 एटीएम कार्ड, 2 डीएल, 2 पेन कार्ड, 1 वोटर आईडी, 1 आधार कार्ड, 3 मोबाइल फोन और 1 कार बरामद हुआ है.

ये हैं आरोपी

पकड़े गए आरोपियों का नाम मनीष कुमार पुत्र रामबरन गौतम निवासी पुरे पांडे, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़, भीम यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी लक्ष्मणपुर, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ और मनोज कुमार वर्मा पुत्र मुन्ना लाल वर्मा निवासी लाल का पुरवा, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ है.

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस

एटीएम हैकर लगातार लोगों को गुमराह करके उनके पैसे को निकाल कर रफूचक्कर हो जाते थे. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है. फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

इस तरह करते थे धोखाधड़ी

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वाले के साथ धोखाधड़ी कर उनका पैसा निकाल लेते हैं. इसके लिए हम एटीएम के पास खड़े रहते हैं. जो व्यक्ति पैसा निकालने आता है, उसके नजदीक खड़े होकर चुपके से उसका कोड देख लेते हैं. इसके बाद उसका ध्यान भटका कर झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और उस कार्ड से पैसा निकाल कर हम लोग आपस में बांट लेते हैं. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हम लोग दूसरों से मांग कर अलग अलग गाड़ियों से चलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details