उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः कुंडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - कुंडा में इनामी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले की कुंडा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, यह कुंडा थाने का ही रहने वाला है. इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करके जेल भेजा जा रहा है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 3:20 AM IST

प्रतापगढ़ः योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को कुण्डा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुण्डा के चौर मोड़ के पास एक वांछित अभियुक्त खड़ा है. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को आता देखकर बदमाश मौके से भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर वांक्षित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त सुनील कुमार पटेल पुत्र राम लखन पटेल निवासी ठकुराइन का पुरवा थाना कुण्डा का ही रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. लगातार प्रतापगढ़ पुलिस इनामी और टॉप टेन और फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिससे अपराधियों में डर का माहौल व्याप्त है.

यह भी पढ़ेंः-प्रतापगढ़: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने कराई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details