प्रतापगढ़ :नगर कोतवाली अंतर्गत चलाकपुर गांव में पुलिस ने रेप के एक आरोपी के घर अनोखे अंदाज में मुनादी करायी. न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा कराई गई मुनादी में भारी पुलिस बल के साथ नगर कोतवाल अशोक रविंद्र राय खुद मौजूद रहे. इस दौरान आरोपी के घर पर नोटिस भी चस्पा की गयी.
पॉक्सो एक्ट में वांछित के घर अनोखे अंदाज में कोतवाली पुलिस ने करायी मुनादी, चस्पा की नोटिस - National News
रेप के एक मामले में 8 महीने से वंचित आरोपी गुड्डू के गांव में पुलिस ढ़ोल-ताशे के साथ पहुंची. नगर कोतवाल ने गांव में घूमघूम कर ग्रामीणों को माइक से कार्यवाही के बाबत अवगत कराया.
पॉक्सो एक्ट में वांछित के घर अनोखे अंदाज में कोतवाली पुलिस ने करायी मुनादी, चस्पा की नोटिस
यह भी पढ़ें :तमंचे के बल पर बदमाशों ने व्यापरी को दिनदहाड़े लूटा
दरअसल, रेप के एक मामले में 8 महीने से वांछित आरोपी गुड्डू के गांव में पुलिस ढ़ोल-ताशे के साथ पहुंची. नगर कोतवाल ने गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को माइक से कार्यवाही के बाबत अवगत कराया. चेतावनी दी कि यदि आरोपी जल्द हाजिर न हुआ तो धारा-83 के तहत अदालत के आदेश पर उसके घर पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी. इस बाबत सीओ सिटी अभय पांडेय ने जानकारी दी.