प्रतापगढ़: जनपद के कोतवाली में कुण्डा कोतवाल डीपी सिंह ने सभी उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निर्देश दिए. कोतवाल ने कहा कि इस लॉकडाउन को सफल बनाने में बुद्धिजीवियों का सहयोग देना चाहिए.
प्रतापगढ़: जिला कोतवाल ने पुलिसकर्मियों को जारी किया निर्देश - प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाल डीपी सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को बुद्धिजीवियों का सहयोग करने के लिए निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करते है, उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए.
कोतवाल ने जारी किया निर्देश
प्रशासन हुआ सख्त
जिले में शुक्रवार को कोतवाल डीपी सिंह कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मी को निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को समझाकर घर में ही रहने के निर्देश दिया जाए. यदि इस निर्देश को लोग नहीं मानते है तो, सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि बिना वाहन पास के किसी भी गाड़ी को न जाने दिया जाए. बाहर से निकलने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जाए.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST