उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: छात्रा की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले सांसद, न्याय का दिलाया भरोसा - kaushambi mp meet victim family in pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महराजपुर गांव में डीएलएड छात्रा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार कौशांबी सांसद विनोद सोनकर से मिले. सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

पीड़ित परिवार से मिले कौशांबी सांसद
पीड़ित परिवार से मिले कौशांबी सांसद

By

Published : Apr 21, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के बाघराय थाना के अंतर्गत डीएलएड छात्रा की हत्या के मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी ने होने को लेकर ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को दी, जिसके बाद सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है.

दरअसल, बाघराय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महराजपुर गांव में 8 अप्रैल को डीएलएड छात्रा की गांव के दबंगों ने निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पूरा परिवार भयभीत है. पड़ोस में रहने वाले विमलेश मिश्र, मिथलेश मिश्र समेत 11 लोगों पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. घटना के दूसरे दिन 5 आरोपियों ने पुलिस को सरेंडर करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया था. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक न होने के कारण हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज ग्रामीणों ने कौशांबी सांसद से कि शिकायत

सांसद से मिल भावुक हुए परिजन
मंगलवार को कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर वरिष्ठ सहित भाजपा नेता शिव प्रकाश सेनानी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोग भावुक हो गए. लोगो का कहना था कि एक गरीब ब्राह्मण राजेश मिश्रा जो पूजा पाठ करके अपनी बेटियो को पढ़ा रहा था और किसी तरह गुजारा कर रहा था. उस परिवार की जमीन और प्रधानमंत्री आवास हड़प लिया गया. विरोध करने पर रास्ता तक चलना दूभर कर दिया इतने पर संतोष ना हुआ तो बाप को बचाने गई उसकी बेटी की हत्या कर दी.

सांसद ने न्याय का दिलाया भरोसा
सांसद विनोद सोनकर भी पीड़ित परिवार की दशा देखकर भावुक हो गए. पूरे परिवार को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. किसी भी परिवार के साथ इस तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से इस घटना के संबंध में बात की एस पी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्दी ही सभी आरोपी जेल में होंगे उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष बाघराय को टीम बनाकर फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा गया है।ताकि पीड़ित परिवार डर के साए से बाहर आ सके.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details