प्रतापगढ़: जिले के मांधाता थाना अंतर्गत गजेड़ा जंगल के पास कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों को एक वाहन ने टक्कर मार दी. घायल कांवड़िए को उसके साथी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने उसका एक पैर टूटा हुआ बताया. इसके बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.
मांधाता थाना अंतर्गत गजेड़ा जंगल के पास कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. इससे एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथी कांवड़िए आनन-फानन में किसी तरह मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसका एक पैर टूट गया है. वहीं, हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. कांवड़ियों की भीड़ मेडिकल कॉलेज में लगी रही. यह घटना देर रात की बताई जा रही है.