प्रतापगढ़: पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. एक दिन पहले ही सुलभ ने हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. सुलभ श्रीवास्तव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि उनकी मौत कैसे हुई. एक दिन पहले ही उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर अपनी जान को खतरा बताया था. पोस्टमार्टम कें बाद सुलभ के पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
परिजनों द्वारा विधि विधान से शव के अंतिम संस्कार के लिए शव को प्रयागराज ले जाया गया. जहां उनके बेटे सार्थक श्रीवास्तव ने अपने पिता को मुखाग्ननि दी. सुलभ श्रीवास्तव की एक बेटी और एक बेटा हैं. जिले के अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया. सभी अधिकारियों ने दिवंगत सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.