उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक और मंडलायुक्त, नहीं नजर आई सोशल डिस्टेंसिंग - पुलिस महानिरीक्षक

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस महानिरीक्षक और मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाहर से आए मजदूरों की व्यवस्था का जायजा लिया.

सोशल डिस्टेंसिंग का दिखा अभाव.
सोशल डिस्टेंसिंग का दिखा अभाव.

By

Published : Mar 30, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप के साथ मंडलायुक्त आर रमेश कुमार प्रतापगढ़ पहुंचे. भारी लाव लश्कर के साथ रोडवेज बस स्टॉप, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और संत एंथोनी इंटर कॉलेज में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पहुंचे. इस दौरान कई आलाधिकारी झुंड में नजर आए. वहीं हर जगह शोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

बीती शाम देश के अन्य हिस्सों से की बसों में भरकर सैकड़ों प्रवासी मजदूर प्रतापगढ़ पहुंचे. इसके बाद पुलिस की मुस्तैदी के बीच इन लोगो को एंथोनी स्कूल पहुंचाया गया. यहां देर तक इनकी स्क्रीनिंग की गई और इसके बाद विभिन्न कमरों में दूर-दूर गद्दे भी लगाए गए. वहीं गरीब मजदूर राशन और भोजन की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर दिखाई दिये.

आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण.

इस बाबत कमिश्नर का कहना है मण्डल लेवल पर जो शासन का निर्देश और आदेश है. एक माइक्रो प्लानिंग के तरीके से एक संगठित रूप से कार्ययोजना बनाई गई है और कमेटियां गठित की गई हैं. स्वास्थ्य के संबंध में, आवश्यक वस्तुओं के संबंध में, क्वारन्टीन के संबंध में शासन के जो निर्देश हैं, उसके क्रम में व्यवस्था कर ली गई है और लगातार समीक्षा भी कराई जा रही है.

उन्होंने कहा कि हमने इसके पूर्व दो जनपदों में संयुक्त रूप से अपने मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ में निरीक्षण और समीक्षा बैठक की. सोमवार को हम लोग प्रतापगढ़ में निरीक्षण और बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग से जनपद प्रतापगढ़ में कोरोना का संक्रमण जीरो है और ये आने वाला 14 दिन हम लोगों को जिस रफ्तार से जिस गति से जिस संयोग जिस मनोबल से आप लोग काम कर रहे इसको और आगे ले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, पिछले तीन महीनों के औसत के आधार पर बनेगा बिल

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details