प्रतापगढ़ःप्रयागराज केशहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी का प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर इलाके में एक्सीडेंट हो गया. हादसे में इंस्पेक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर उनके शव को गाड़ी से बाहर निकाला. 3 घंटे बाद कार सवार युवक की इंस्पेक्टर के रूप में पहचान हुई तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र (ASP East Vidya Sagar Mishra) ने बताया कि अंतू कोतवाली के पारा मोड़ पर शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा (Pratapgarh road accident) हो गया. रायबरेली के विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट में गवाही देने जा रहे इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की कार की टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गई. हादसे के बाद इंस्पेक्टर की कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में कार सवार इंस्पेक्टर अमर सिंह की मौत हो गई. इंस्पेक्टर के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांंच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.