उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में चेकडैम और तालाबों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण - 6 चेकडैम और 8 तालाबों का हुआ लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश के चेकडैम और तालाब की 278 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने प्रतापगढ़ में निर्मित 6 चेकडैम और 8 तालाबों का लोकार्पण किया. इसका एनआईसी में सीधा प्रसारण किया गया.

प्रतापगढ़ में चेकडैम और तालाबों का लोकार्पण
प्रतापगढ़ में चेकडैम और तालाबों का लोकार्पण

By

Published : Feb 1, 2021, 3:59 AM IST

प्रतापगढ़ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के चेकडैम और तालाब की 278 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने भूगर्भ जल पोर्टल का भी शुभारंभ किया. इस योजना के तहत जिले में निर्मित 6 चेकडैम और 8 तालाबों का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया. वहीं सीएम ने जिला पानी समिति के सदस्य रामजी से ऑनलाइन संवाद भी किया.

एनआईसी सभागार में लाइव प्रसारण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी कार्यालय से वर्चुअल तरीके से प्रदेश में निर्मित चेकडैम और तालाब की 278 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत भूगर्भ जल पोर्टल का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम का एनआईसी सभागार में लाइव प्रसारण किया गया. इस दौरान विश्वनाथगंज से विधायक डॉ. आरके वर्मा, डीएम डॉ. नितिन बंसल सहित पानी समिति के सदस्य मौजूद रहे.

6 चेकडैम और 8 तालाबों का हुआ लोकार्पण
प्रतापगढ़ में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 1 करोड़ 48 लाख की लागत से 6 चेकडैम और 2 करोड़ 41 लाख की लागत से 8 तालाबों का निर्माण कराया गया है, जिसका सीएम ने रविवार को लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान पानी समिति के सदस्य रामजी से ऑनलाइन संवाद भी किया.

मुख्यमंत्री ने जल समिति के सदस्य से की बात
मुख्यमंत्री ने रामजी से पूछा कि परिवार में कितने लोग और क्या करते हैं, तो लाभार्थी ने बताया कि वह पानी समिति के सदस्य हैं. जगदीशपुर में उनकी समिति ने जल संचयन के लिये चेकडैम का प्रस्ताव किया था, जिसे लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनवाया गया है. चेकडैम बन जाने से वाटर रिचार्ज बढ़ा है और गर्मी में जो हैंडपंप सूख जाते थे वह अब नहीं सूखते हैं. इस चेकडैम से 5 गांव के लिये सिंचाई का कार्य किया जा रहा है और खेती का क्षेत्रफल बढ़ा है. इसके लिये रामजी ने सरकार को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details