प्रतापगढ़ः जिले में जमीन के नीचे दबाई गई भारी मात्रा में अवैध शराब पुलिस ने बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार को हथिगवां थाने के पुरनेमऊ चैराहे के पास पुलिस ने खुदाई कर बियर, अंग्रेजी और लाखों की देशी शराब बरामद किया है. बियर चंडीगढ़, अंग्रेजी शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी, जबकि देशी शराब नकली बताई जा रही है. पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई देख कई संदिग्ध हुए फरार हो गए.
मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने हथिगवां के पुरनेमऊ चौराहे के पास खुदाई करके जमीन में दबा कर रखी गई अवैध शराब बरामद किया. शराब बरामदगी पर पुलिस ने आबकारी की टीम मौके पर बुला लिया. एसपी सतपाल एंटिल ने बताया कि जमीन के नीचे से बरामद अवैध शराब कुख्यात शराब माफिया गुड्डू सिंह व सुधाकर सिंह की है. एसपी ने बताया कि जमीन की काफी खुदाई के बाद 1550 अवैध देसी शराब, 750 बोतल बियार और 200 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि बियर चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई गई थी. जबकि अंग्रेजी शराब हरिया से तस्करी कर लाई गई थी. वहीं, बरामद देशी शराब नकली प्रतीत हो रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.