उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फोन पर रिश्तेदार से पत्नी करती थी बात, पति ने उतारा मौत के घाट - Gadwara youth killed his wife

यूपी के प्रतापगढ़ में पति ने ही पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंक दिया था. पत्नी फोन पर रिश्तेदार से बात करती थी, इसलिए आरोपी ने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने की थी पत्नी की हत्या.
पति ने की थी पत्नी की हत्या.

By

Published : Sep 11, 2021, 5:14 AM IST

प्रतापगढ़ः जिले के अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत संडवाचंद्रिका के जंगल में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की युवती के पति को गिरफ्तार किया है. पत्नी रिश्तेदार से फोन पर बात करती थी, इसलिए आरोपी ने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया था.

बता दें कि अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत संडवा चंडिका के जंगल में सरूआवा रोड के बगल झाड़ी में 4 सितंबर की दोपहर एक अज्ञात युवती का शव मिला था. सूचना पर पहुंची अंतू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि घटना के दूसरे दिन ही मृतका की पहचान चांदनी वर्मा के रूप में उसकी मां ने की थी. अंतू पुलिस को शुरू से ही हत्या का शक मृतका के पति पर ही था. मृतका की मां ने गुरुवार को मृतका के पति कपिल वर्मा निवासी गड़वारा थाना अंतू के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने पति कपिल वर्मा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उसे थाना क्षेत्र के ही चौरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला खिलाड़ी का शव

चौबेपुर निवासी रोशनी वर्मा की शादी 10 फरवरी 2020 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत गड़वारा निवासी कपिल वर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका अपने करीबी रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह मोबाइल से उससे बात करती रहती थी, जिससे पति नाराज था. 2 सितंबर को कपिल रोशनी को चौबेपुर उसके मायके छोड़कर चला गया. इसके बाद 3 सितंबर को सुबह कपिल ने रोशनी को चौबेपुर के नजदीक तिगुड़ी गांव स्थित बन रहे मकान पर फोन करके बुलाया. यहां पर उसने रोशनी की दुपट्टे से उसके गले को कस कर हत्या कर दी और शव को वहीं छिपा दिया. इसके बाद आरोपी अपने घर आ गया. इसी दिन शाम को कपिल घटना स्थल पर पहुंचा और शव को बाइक में अपने पीछे बाध कर सांडवा चंडिका स्थित सुनसान जंगल में लाकर झाड़ी में छुपा दिया और अपने घर लौट गया.

मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए शुक्रवार पति कपिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा तथा मृतका की ज्वेलरी बरामद कर लिया. कपिल वर्मा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details