प्रतापगढ़ःफतनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी ससुराल गया हुआ था, जहां पत्नी से विवाद के बाद उसने अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि केरावला गांव निवासी सुशील कुमार सरोज की शादी रानीगंज थाना क्षेत्र के अवधानपुर गांव निवासी निशा सरोज के साथ हुई थी. शादी के बाद आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. पति से आहत होकर सोमवार को पत्नी अपने मायके अवधानपुर चली गई. मंगलवार को सुशील पेट्रोल लेकर अपनी ससुराल अवधानपुर पहुंच गया और विदाई की जिद करने लगा.