प्रतापगढ़:जिले के अंतू थाना अंतर्गत शाहजहांपुर गांव में 2 जून को शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. उसके पति ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस संबंध में वादी की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. वहीं पुलिस की जांच-पड़ताल में यह सामने आया था कि किसी वाद विवाद को लेकर के पति ने ही अपने पत्नी की हत्या कर दी है.
जानें पूरा मामला
एसपी आकाश तोमर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि किठावर अमेठी रोड के पास कुछ आरोपी खड़े हैं. मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम अखिलेश कुमार वर्मा, अमरनाथ वर्मा, सूबेदारिनी है. इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. महिला की हत्या उसी के पति ने ही की थी. पुलिस पूछताछ में खुद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया.