उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने थाने पर किया कब्जा, जानें क्या है पूरा मामला - pratapgarh hindi news

प्रतापगढ़ के मांधाता थाना क्षेत्र में दबंगों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान आबादी की जमीन पर रखी गुमटी को तोड़ रहे थे. महिला व उसकी बच्ची ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों के का चालान कर दिया जिससे आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं ने थाने का घेराव कर दिया. देर तक अफरातफरी का माहौल रहा.

etv bharat
स्वयं सहायता समूह

By

Published : Mar 31, 2022, 7:03 PM IST

प्रतापगढ़ :जिले के मान्धाता थानाक्षेत्र में दबंगों के साथ मिलकर प्रधान के आबादी की जमीन पर रखी गुमटी को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि मौके पर महिला व उसकी बच्ची ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी.

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान कर दिया है. इससे आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं ने थाने का घेराव कर दिया. घंटों तक महिलाओं का थाने पर कब्जा रहा. काफी मान-मनौव्वल और आश्वासन के बाद महिलाओं ने घेराव खत्म किया.

शहर में दबंगों ने गरीब महिला का घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. वहीं, बीते बुधवार को मान्धाता थाने से चंद कदमों की दूरी पर दर्जनभर दबंगों के साथ मिलकर प्रधान ने आबादी की जमीन पर रखी गुमटी को तोड़ दिया.

आरोप है कि महिला व उसकी बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला और उसकी मासूम बेटी को लाठी डंडों से पीटा. यह घटना थाने के पास ही घटी लेकिन पुलिस मदद करने नहीं आई. यही नहीं, पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई के बजाय दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों का चालान कर दिया.

पढ़ेंः पुलिस ने अगवा की गई युवती को छटवें दिन किया बरामद...

पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठने लगे और लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा. वहीं, इलाके की आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं ने थाने का घेराव कर दिया. घंटों तक महिलाओं का थाने पर कब्जा रहा.

काफी मान-मनौव्वल और आश्वासन के बाद महिलाओं ने घेराव खत्म किया. बताया जाता है कि पीड़ित महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य है. इस घटना के बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी अपने साथी की मदद में आंदोलन शुरू कर दिया.

प्रभारी एसपी ने बताया कि पीड़ित महिला स्वयं सहायता समूह की है. कल की घटना की जानकारी होने पर समूह की महिलाओं ने थाने का घेराव कर जाम लगा दिया. घटना में दोनों पक्षों की तरफ के आधा दर्जन लोगों का चालान किया जा चुका है. नाराज महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रधान और उसके साथियों द्वारा पिटाई के दौरान महिला से छेड़छाड़ की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details