उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंडा में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, हाथ और सिर छोड़कर बाकी हिस्सा गायब

प्रतापगढ़ में कूड़े के ढेर में मानव कंकाल मिला. बोरे में भरकर प्रयागराज-लखनऊ बाईपास कूड़ा घर के पास मानव कंकाल को फेंका गया था, जहां झाड़ियों में कुत्ते उसे नोच रहे थे.

garbage house in Pratapgarh Kunda
garbage house in Pratapgarh Kunda

By

Published : May 7, 2023, 6:56 AM IST

Updated : May 7, 2023, 7:03 AM IST

प्रतापगढ़ःजिले के कुंडा थाना क्षेत्र में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. नरकंकाल शुक्रवार देर रात रजनपुर कुंडा में प्रयागराज-लखनऊ बाईपास कूड़ा घर के पास बोरे में पाया गया. झाड़ियों में कुत्ते उसे नोच रहे थे. इसके बाद राहगीरों की उसपर नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल की शिनाख्त के लिए उसका सिर डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया.

सीओ कुंडा अजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रजनपुर के पास प्रयागराज-लखनऊ बाईपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह जब उस तरफ से गुजर रहे थे तो उनकी निगाह कूड़ा घर के पास एक बोरे पर पड़ी. इसमें किसी व्यक्ति का शव होने की बात पता चली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसमें नरकंकाल बरामद हुआ. हालांकि, बोरे में कंकाल का सिर और सिर्फ हाथ ही थे. शरीर का बाकी हिस्सा गायब था. वह गलकर कंकाल बन चुका था. इस दौरान पुलिस ने बोरे से कुछ कपड़े भी बरामद किए. नरकंकाल मिलने के बाद पहचान कराने का प्रयास किया गया.

सीओ कुंडा के अनुसार, कुछ लोगों ने अंदेशा जताया कि कंकाल जमेठी निवासी राजा सिंह का है, जो ढाई महीने पहले घर से गायब हो गया था. इसके बाद पुलिस ने राजा सिंह के परिजनों से संपर्क किया. राजा के भाई प्रियव्रत सिंह को कंकाल और कपड़े दिखाए गए. लेकिन, वह इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कर सका. पुलिस ने राजा सिंह के बेटे का सैंपल लेकर दोनों के डीएनए को जांच के लिए भेज दिया है. बता दें कि राजा सिंह की पत्नी ने पुलिस को बरामद कपड़ों में से कुछ कपड़े राजा सिंह के बताए हैं. लेकिन, पत्नी के कहा सारे कपड़े राजा के नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि डीएनए जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा.

ये भी पढ़ेंःझाड़-फूंक करने वाले अधेड़ की गला रेतकर हत्या, बेटे ने बहन के ससुराल वालों पर लगाया आरोप

Last Updated : May 7, 2023, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details