प्रतापगढ़:जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं जिले के लोगों में भी कोरोना का कोई खास खौफ नहीं दिख रहा. तभी तो लोग खुलेआम कोरोना काल में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसकी हकीकत मंगलवार को प्रतापगढ़ के एक सब्जी मंडी में सामने आ गई. इस सब्जी मंडी में जो नजारा दिखा वो डरा देने वाला था. यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात लोगों ने चेहरे पर मास्क तक नहीं पहना था. वहीं मंडी सचिव कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के सभी नियमों के पालन करने का दावा करते नजर आए.
दुकानदारों ने स्वीकार की अपनी गलती
सब्जी मंडी में व्यापारियों ने मीडिया के कैमरे को देखने बाद अपनी गलती स्वीकार कर मास्क पहन लिया. दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर तो हम लोग मास्क पहनते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो लापरवाही कर रहे हैं. दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि मंडी में कभी कभार ही सफाई होती है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. कोरोना से खौफ के सवाल पर दुकानदारों ने कहा, कहां तक कोरोना से डरें. अगर कोरोना से डरकर घरों में ही बैठे रहेंगे तो भूख से मर जाएंगे.