प्रतापगढ़: जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. कंधई थाने के चौपाई गांव में झूठी शान की खातिर घरवालों ने ही किशोरी को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला. घरवालों ने बाद में उसके प्रेमी को फंसाने के लिए मोबाइल में लड़की का जबरदस्ती वीडियो बनाया, ताकि घरवाले अपनी बेदागी का सुबूत पुलिस को दे सकें. बाद में अस्पताल ले जाते समय पिता-पुत्र ने किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी. हालांकि बाद में परिजन अपनी ही बनाई कहानी में फंस गए और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पढ़ें पूरा मामला
कंधई पुलिस ने बताया कि चौपाई की रहने वाली लड़की गांव के ही एक लड़के से प्रेम करती थी. लड़की के घरवालों को इसकी भनक लग गई थी. जिसके बाद घरवालों ने उसके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी. सप्ताह भर पहले उसके प्रेमी के साथ भागने पर भी चर्चा हो रही थी. मंगलवार की सुबह किशोरी अपने घर से गायब थी. घर से गायब किशोरी की परिजन तलाश कर रहे थे.
उजाला होने पर जब वह घर पहुंची तो परिजनों ने उसे बाहर ही रोक लिया. बाद में किशोरी के पिता उसे लाठी डंडों से पीटने लगे. डंडे टूट गए, लेकिन पिता का हाथ नहीं रुका. किशोरी मदद के लिए चीखती रही, लेकिन कोई नहीं आया. वह बार-बार पानी मांगती रही लेकिन किसी ने उसे पानी तक नहीं दिया. बेटी को पीटने के बाद घरवालों ने उसके प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रची.