प्रतापगढ़: जिले की लालगंज तहसील के नोती के पास जंगल में होमगार्ड के बेटे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से युवक घर से लापता था. सोमवार को परिजनों ने कोतवाली में मामले को लेकर तहरीर भी दी थी. पुलिस ने जंगल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
आज सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को नोती के जंगल में शव पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो पता चला कि यह शव लालगंज के संगियापुर के रहने वाले होमगार्ड रज्जू के बेटे पीयूष पांडेय का है. पुलिस को इस युवक के लापता होने की दो दिन पहले सूचना मिली थी.