उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

10 लाख पेंशन बीमा योजना का काम जल्द होगा प्रारंभ : हरि प्रताप सिंह

By

Published : Apr 11, 2021, 5:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शहर स्थित प्लाजा पैलेस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा प्रतापगढ़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह ने कहा कि 10 लाख पेंशन बीमा योजना का काम जल्द प्रारंभ होगा.

होली मिलन समारोह
होली मिलन समारोह

प्रतापगढ़ : जिले में शहर स्थित प्लाजा पैलेस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें व्यापारियों द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को शपथ शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने काव्य गोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया.

प्रतापगढ़ व्यापार मंडल ने किया आयोजन

प्रतापगढ़ व्यापार मंडल की ओर से शनिवार को शहर स्थित प्लाजा पैलेस में होली मिलन समारोह और काव्य गोष्ठी, मीडिया सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मंडी समिति के अंदर ढाई प्रतिशत मंडी समिति का शुल्क था, जो बहुत आसान था. उन्होंने कहा कि सरकार से कई बार हम लोगों ने दबाव बनाया. उसके बाद हमें कई दिनों तक मंडी बंद करनी पड़ी. उसके बाद सरकार ने एक प्रतिशत मंडी समिति का शुल्क कम किया. जिसके बाद व्यापारियों को थोड़ी राहत मिली. उन्होंने कहा कि इसीलिए व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना की गई है. व्यापारी पेंशन योजना पर भी काम चल रहा है. 10 लाख पेंशन बीमा योजना का काम जल्द प्रारंभ किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-चंदौली में सपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह ने कहा कि अगर छोटे व्यापारी हैं तो 10 लाख रीड बिना किसी गारंटर को व्यापारी को मिल जाता है. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे पटरी दुकानदारों को सरकार 10 हजार का लोन दे रही है. जिससे वह अपना काम का चला रहे हैं. सरकार उनके लिए पेंशन की व्यवस्था कर रही है. जब हमारा व्यापारी सुरक्षित रहेगा, तो हमारा समाज भी सुरक्षित रहेगा. इस मौके पर पूर्व सरदार मनजीत सिंह छाबड़ा जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, अशोक कुमार सिंह विधिक इंटरप्राइजेज जिला महामंत्री, समेत कई व्यापारी नेता मौजूद रहे. इस मौके पर पत्रकार बंधुओं को सम्मान दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details