उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार लोडर वाहन ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, एक छात्रा की मौत और 9 घायल - Road Accident in Pratapgarh

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Pratapgarh) हो गया. तेज रफ्तार लोडर वाहन ने बच्चों से भरी स्कूली मैजिक को टक्कर मार दी. इसमें 1 छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. ड्रायवर समेत 9 बच्चे घायल हो गए.

Etv Bharat
भीषण सड़क हादसे में मासूम छात्रा की मौत

By

Published : Jul 31, 2023, 5:33 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार लोडर वाहन ने बच्चों से भरी स्कूली वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 छात्रा की मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. घायल बच्चों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

घटना लीलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान लक्ष्मणपुर महर्षि विद्यालय मोड़ पर सामने से आ रहे लोडर वाहन ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी. इस हादसे में मानसी सरोज नाम की एक छात्रा की मौत हो गई है. नेहा सरोज, यश, शरीफ, कार्तिक आयुष, वैभव, संजना, अर्पिता को गंभीर चोटें आई है. इनमें से यश, कार्तिक और ड्राइवर शरीफ की हालत गंभीर है और तीनों को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े-योगी सरकार में गोरखपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल, मनमानी पर उतारू हैं प्राइवेट अस्पताल : लल्लू

इधर, घटना के बाद घायल बच्चों को इलाज के लिए लक्ष्मणपुर पीएचसी ले जाया गया. लेकिन, अस्पताल बंद मिला. जिससे परिजन अक्रोशित हो गए और अस्पताल के गेट में ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं परिजनों ने चक्काजाम भी कर दिया. परिजनों के हंगामे से हड़कंप मच गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया.

काफी देर तक बातचीत के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ. फिलहाल हादसे में घायल ड्राइवर शरीफ और छात्र यश की हालत नाजुक बनी हुई है. इन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. स्कूल की वैन में 18 बच्चे सवार थे और सभी पतुलकी गांव के थे. सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि लोडर वाहन (पिकअप) के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़े-Crime News : डायरी के 51 पन्नों में छिपा है पवन की मौत का राज, आत्महत्या का कारण तलाश रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details