उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pratapgarh में पहुंचा 10 भालुओं का झुंड, एक पिंजरे में कैद, अन्य की तलाश जारी - प्रतापगढ़ न्यूज

प्रतापगढ़ में मोछहा नहर के पास अचानक भालुओं का झुंड पहुंच गया. इससे खलबली मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम जांच कर रही है.

प्रतापगढ़ में भालुओं का झुंड पहुंच गया.
प्रतापगढ़ में भालुओं का झुंड पहुंच गया.

By

Published : Mar 7, 2023, 5:57 PM IST

प्रतापगढ़ में भालुओं का झुंड पहुंच गया.

प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार की सुबह 11 बजे चिलबिला चौकी इलाके के सतेवर गांव के मोछहा नहर के पास 10 की संख्या में भालुओं का झुंड पहुंच गया. मौके पर काफी संख्या में लाेगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने एक भालू काे पिंजरे में कैद कर लिया. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

मामला नगर कोतवाली के चिलबिला चौकी अंतर्गत सतेवर गांव के मोछहा नहर के पास का है. मैदान में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब चरवाहों ने भालुओं का झुंड जाते हुए देखा. भालुओं के झुंड के पहुंचने की जानकारी होने पर आसपास के गांवों से भीड़ जुट गई. ग्रामीणों के अनुसार लगभग 10 की संख्या में भालुओं को देखा गया. भीड़ बढ़ने लगी तो भालू आसपास की झाड़ियों में चले गए.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना चिलबिला चौकी इंचार्ज को दी. इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वन विभाग की इसकी सूचना दी. ग्रामीणों एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाल में फंसाकर एक भालू को पिजंरे में कैद किया. बताया जा रहा है कि कहीं से ये भालू जंगल से भटककर इलाके में पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लगभग 10 की संख्या में भालू थे. एक को वन विभाग ने अपने पिंजरे में कैद कर लिया है. जबकि अभी कई भालू आसपास के इलाके में मौजूद हैं. रियाहशी इलाका होने के नाते ग्रामीणों में दहशत का भी महौल है.

यह भी पढ़ें :किराया तो बढ़ा दिया, नहीं मिली खटारा बसों से निजात

ABOUT THE AUTHOR

...view details