उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल से दूल्हे ने निकाली बारात, वजह है खास - पर्यावरण संरक्षण

प्रतापगढ़ में कोरोना के चलते साइकिल से एक दूल्हा अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. दूल्हे ने इस दौरान मास्क लगा रखा था. बारात जहां से भी गुजर रही थी, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट जा रही थी.

साइकिल से दूल्हे ने निकाली बारात
साइकिल से दूल्हे ने निकाली बारात

By

Published : Apr 26, 2021, 7:55 AM IST

प्रतापगढ़:कोरोनाकाल में जिले की एक बारात चर्चा का केंद्र बनी हुई है, क्योंकि इस बारात में दूल्हे राजा समेत दर्जन भर बाराती साइकिल से बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचे. दूल्हा विनय प्रजापति का कहना है कि आज कोरोनाकाल मे ऑक्सीजन की किल्लत है, इसलिए हमने साइकिल से बारात निकाली. विनय ने कहा कि इससे शादी में हो रही फिजूलखर्ची से मुक्ति मिलेगी.

साइकिल से दूल्हे ने निकाली बारात

इसे भी पढ़ें:चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन घायल

चार साइकिल से निकाली बारात

मान्धाता के बोझी गांव के विनय प्रजापति की बारात नगर कोतवाली के राजगढ़ बेनी प्रसाद प्रजापति के घर के लिए जब निकली तो लोगों की भीड़ लग गई. बारात के लिए दूल्हे की तरफ से कोई गाड़ी या विशेष आडम्बर और साज-सज्जा नहीं की गई थी. बारात जिस सड़क और गली से निकलती लोगों की भीड़ बारात को देखने के लिए लग जाती. बहरहाल बोझी गांव के विनय प्रजापति ने प्रदूषण मुक्त विवाह करके पर्यावरण संरक्षण का बड़ा संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details