प्रतापगढ़: अंतू थाना क्षेत्र के जगेशरगंज बाजार में बड़ौदा ग्रामीण बैंक की टाइनी शाखा के खुलते ही कुछ हथियारबंद बदमाश लूट के इरादे से वहां पहुंचे. हालांकि संचालक की सूझबूझ से लूट की घटना टल गई. बिना नंबर प्लेट की बाइक से तीनों बदमाश कोहंडौर की तरफ भाग निकले. बता दें कि राजेंद्र यादव इस टाइनी शाखा का संचालन करते हैं.
सोमवार की सुबह राजेश यादव ने दुकान खोली. उसी समय बिना नंबर प्लेट की बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश उनके द्वारा संचालित बड़ौदा ग्रामीण बैंक की टाइनी शाखा पर पहुंचे. उनमें से एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि 2 हथियारबंद नकाबपोश टाइनी शाखा के गेट पर पहुंच गए. जैसे ही वह अंदर घुसने लगे, तभी टाइनी शाखा संचालक राजेंद्र ग्राहकों को कूपन बांट रहा था. उसने नकाबपोश बदमाशों को पकड़ लिया. दोनों के बीच काफी देर तक हाथापाई होती रही. बदमाश जब असफल दिखे तो बाइक पर सवार होकर कोहंडौर थाने की तरफ भाग निकले.