उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक की लापरवाही से एक छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - teachers stirred up

प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली के बानी मऊ प्राथमिक विद्यालय में गेट गिरने से एक मासूम छात्रा की मौत हो गई जबकि दो मासूम घायल हैं. मौत की सूचना मिलने पर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों में हड़कंप मच गया.

प्रतापगढ़ का प्राथमिक विद्यालय
प्रतापगढ़ का प्राथमिक विद्यालय

By

Published : May 19, 2022, 7:29 AM IST

प्रतापगढ़ : जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बाने मऊ प्राथमिक विद्यालय में सुबह प्राथमिक विद्यालय के बच्चे घर से स्कूल के लिए निकले. बच्चे स्कूल के गेट पर झूला झूल रहे थे. अचानक स्कूल का गेट गिर गया. इस दौरान एक मासूम छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. दो बच्चे घायल हो गए.

प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली के बानी मऊ प्राथमिक विद्यालय में गेट गिरने से एक मासूम छात्रा की मौत हो गई है. दो मासूम घायल हैं. मौत की सूचना मिलने पर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों में हड़कंप मच गया.

जानकारी देती छात्रा

इसे भी पढ़े-1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को अब तक नहीं मिली किताबें, कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल ?

प्राइमरी स्कूल में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. स्कूल की गेट गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दो छात्रों की हालत गंभीर बताई गई है. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक छात्रा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्कूल के छात्र अपने अध्यापक के आने का इंतजार कर रहे थे. छात्र स्कूल गेट को पकड़कर झूल रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. घटना के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जानकारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details