उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे की नोक पर छात्रा से रेप, न्याय के लिए पुलिस अफसरों की चौखट के चक्कर काट रहे परिजन - तमंचे की नोक पर छात्रा से रेप

यूपी के प्रतापगढ़ में एक युवक ने तमंचे के बल पर छात्रा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. अब पीड़िता के परिजन न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

प्रतापगढ़ में छात्रा से रेप.
प्रतापगढ़ में छात्रा से रेप.

By

Published : Nov 10, 2021, 6:28 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में ननिहाल में रह रही नाबालिक छात्रा को पड़ोस के युवक द्वारा बंदूक दिखाकर रेप करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक ने छात्रा को अश्लील फोटो के बल पर धमकी दी और महीनों तक यौन शोषण करता रहा. जब छात्रा गर्भवती हो गई तब जाकर परिजनों को इसकी जानकारी हुई. अब पीड़िता की मां न्याय की आस में पुलिस अफसरों की चौखट के चक्कर काट रही हैं.

मामला जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके के एक गांव का है, जहां ननिहाल में रह रही नाबालिग छात्रा को पड़ोसी युवक ने तमंचे की नोक पर अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके अश्लील वीडियो,फोटो बना लिए थे. उन्हीं फोटो और वीडियो के बल पर आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. समाज के डर से पीड़िता ने घरवालों के इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन जब वह गर्भवती हो गई तब घरवालों की इस बात की जानकारी हुई. नाबालिग के परिजन गुजरात में रहते हैं, जब उनको इस बात की जानकारी हुई तो वह फौरन गांव आ गए. अब पीड़िता के परिजन न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सीओ सिटी अभय पांडेय

इस बाबत जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो सीओ सिटी अभय पांडेय ने गोल मोल जवाब दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details