ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती के लिए सुबह दौड़ने गई युवती के साथ दरिंदगी, बारी-बारी से तीन युवकों ने किया गैंगरेप - पुलिस की तैयारी कर रही युवती के साथ गैंगरेप

प्रतापगढ़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. युवती पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही, जिसके लिए वह रोज सुबह दौड़ने जाती थी. फिलहाल मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गैंगरेप
author img

By

Published : May 12, 2023, 3:11 PM IST

प्रतापगढ़ःजिले के पट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती को बंधक बनाकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि 7 मई की सुबह 4 बजे वह रोजाना की तरह घर के पास स्थित नहर पटरी पर दौड़ने गई थी, जहां तीन युवकों ने उसे बंधक बनाकर बारी-बारी से रेप किया. फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 12 मई यानी शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 'उसने पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन किया है, जिसकी तैयारी कर रही है. इसी क्रम में वह रोजाना की तरह नहर पर दौड़ने गई थी, जहां लाले, अहमद और मोनू ने कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे गाड़ी में बैठा लिय और मोनू के रूम में ले गए. मोनू के रूम में तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. सुबह होश आने पर पता चला. इसके बाद मुझे गाली देकर मारपीट की. साथ ही किसी को न बताने की धमकी दी'.

पीड़िता ने बताया कि उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद डर के कारण मां ने पुलिस में शिकायत नहीं की. पिता बाहर रहते हैं. इसके बाद पास में रहने वाले रिश्ते के चाचा को युवती ने वारदात की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पिता भी परदेश से आकर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

वहीं, इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि 'पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही मैं और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है'.

पढ़ेंः बहराइच में दलित किशोरी से दुष्कर्म, गांव घूमने आए युवक ने बनाया हवस का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details