प्रतापगढ़ःजिले के पट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती को बंधक बनाकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि 7 मई की सुबह 4 बजे वह रोजाना की तरह घर के पास स्थित नहर पटरी पर दौड़ने गई थी, जहां तीन युवकों ने उसे बंधक बनाकर बारी-बारी से रेप किया. फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 12 मई यानी शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 'उसने पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन किया है, जिसकी तैयारी कर रही है. इसी क्रम में वह रोजाना की तरह नहर पर दौड़ने गई थी, जहां लाले, अहमद और मोनू ने कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे गाड़ी में बैठा लिय और मोनू के रूम में ले गए. मोनू के रूम में तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. सुबह होश आने पर पता चला. इसके बाद मुझे गाली देकर मारपीट की. साथ ही किसी को न बताने की धमकी दी'.