प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली इलाके में महज 1700 रुपये ढाबे की नॉनवेज पार्टी के पेमेंट को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया. इसके बाद दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त का अपहरण कर लिया और इसके बाद दोस्त का कत्ल कर दिया. युवक की अपहरण के बाद हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट के 11 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
जिल के लालगंज कोतवाली इलाके में 6 मार्च को महज 1700 रुपये ढाबे की नॉनवेज पार्टी के पेमेंट को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया था. इसके बाद दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त अरविन्द का अपहरण कर लिया और इसके बाद उसका कत्ल कर दिया था. दरअसल, पिता ने थाने में पहुंच कर पुलिस से अपने बेटे अरविन्द की हत्या की नियत से अपहरण का आरोप गांव के ही पूर्व प्रधान पुत्र उत्तम द्रिवेदी पर लगाया था. रात से घर नहीं लौटा मृतक अरविन्द की तलाश पुलिस ने तेज की. लेकिन उसका कही नहीं पता चला. पुलिस ने गांव के युवक समेत चार लोगों पर गाड़ी से अपहरण करने का केस दर्ज कर लिया.