प्रतापगढ़ : विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क टूलकिट वितरण कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर राजकुमार पाल ने नाई, दर्जी, लोहार, बढ़ई, हलवाई, कुम्हार, मोची सहित 10 ट्रेडों के लाभार्थियों को उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण किया.
विधायक सदर राजकुमार पाल ने इस दौरान अपने सम्बोधन में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण परम्परागत कारीगरी से जुड़े विभिन्न वर्ग को प्रशिक्षण एवं उन्नत टूलकिट के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हो सका.