प्रतापगढ़: जिले में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत शनिवार से मुफ्त राशन का वितरण किया गया. जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 5.80 लाख उपभोक्ताओं को चावल और चना वितरित किया जाएगा. हर लाभार्थी को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल और प्रति कार्ड एक किलोग्राम चना दिया जाएगा. अभी तक यह वितरण प्रत्येक माह की 15 तारीख को होता था लेकिन अब चावल वितरण 20 तारीख से होगा.
प्रतापगढ़: PM गरीब कल्याण योजना के तहत चावल और चने का वितरण शुरू - गरीब कल्याण योजना ताजा खबर
प्रतापगढ़ जिले में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत शनिवार को मुफ्त राशन वितरण किया गया. इसमें प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल और प्रति कार्ड एक किलोग्राम चने का वितरण किया गया. जिले के 5.80 लाख परिवारों को अंतिम बार इस योजना के तहत राशन निःशुल्क मिलेगा.
उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त चावल और चना
राशन वितरण में जिले में कोटेदार और विपणन विभाग के लोग घटतौली करते आए हैं. कई बार इसकी शिकायत भी हुई जिसके बाद अब ई पास अनिवार्य कर दिया गया है. सबसे बड़ा मुद्दा यह भी है कि जिले में दो माह से राशनकार्ड नहीं बन रहे हैं. विभागीय अधिकारी लक्ष्य पूर्ण होने की बात भी कह रहे हैं. जबकि लोग रोज आवेदन कर रहे हैं. जिससे विभाग की मुसीबत बढ़ती जा रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST