प्रतापगढ़ः मामूली बात को लेकर दबंगों ने जमकर कहर बरपाया. मामला नगर कोतवाली के बेल्हा घाट पटखौली का है. जहां दूसरे की जमीन में खूटा गाड़ने पर विवाद शुरू हुआ. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मामूली बात दबंगों ने बरपाया कहर, चार की हालत गंभीर - प्रतापगढ़ में चार लोग घायल
प्रतापगढ़ में दबंगों की पिटाई में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बेल्हा घाट पटखौली में तीन दिन पहले मारपीट और जमीनी रंजिश के चलते दबंगों ने संतलाल की बांधकर पिटाई कर दी. हल्ला सुनकर बीच बचाव करने आए परिजनों को भी दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया. दबंगों की पिटाई में चार लोग घायल हो गये. मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बिहारी और चन्द्रभान नाम के दबंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जहां कुछ ही घंटे में आरोपियों को छोड़ दिया गया.
गंभीर हालत में इलाज जारी
दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक का जबड़ा टूट गया है. जिसे गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में सीओ सिटी अभय कुमार पांडे का कहना है कि 16 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस अधिकारी का दावा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.