प्रतापगढ़: जनपद में बुधवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी मुंबई से लौटे श्रमिक हैं. इस बात की पुष्टि सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने की है. स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.
प्रतापगढ़ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 71 - corona virus in pratapgarh
यूपी के प्रतापगढ़ में चार नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. ये सभी मुंबई से लौटे थे. सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुंबई से आने के बाद इन लोगों को तेज बुखार आ रहा था साथ ही सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
संक्रमितों का सैंपल दो दिन पहले जांच के लिए भेजा गया था. ये सभी संक्रमित जिले के कोहड़ौर, गडवारा और लक्ष्मणपुर इलाके के रहने वाले हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 पहुंच गई है. इनमें 32 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि मुंबई से आने के बाद इन लोगों को तेज बुखार आ रहा था साथ ही सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. स्वस्थ्य विभाग संक्रमितों के परिवार के अन्य लोगों का सैंपल ले रहा है.