प्रतापगढ़:जिले में दोहरे हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर में धान से लदा ट्रैक्टर ले जाने के दौरान बिजली का तार टूटने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें सोमवार की शाम पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हत्याकांड के बाद बलीपुर में पीएसी तैनात है. इम मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी है.
सोमवार की शाम हथिगवां के बलीपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रताप सिंह और उनके बेटे अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतक की पत्नी मिथिलेश देवी ने रात में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि मृतक पति और पुत्र ट्रैक्टर से धान ला रहे थे. इस दौरान पड़ोसी शीतला सिंह के घर के पास बिजली का तार नीचे होने के कारण ट्रैक्टर उसमें फंस गया. इस पर वह गाली-गलौच करने लगे. इस दौरान शीतला प्रसाद और उनके बेटों ने पति और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.