उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, 5.5 करोड़ रुपए मंजूर

प्रतापगढ़ में खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है. इसको बनाने में करीब 5.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए शासन ने स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.

स्टेडियम का शिलान्यास.
स्टेडियम का शिलान्यास.

By

Published : Nov 9, 2020, 10:44 AM IST

प्रतापगढ़ :छोटे जिलों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खास पहल की है. इसी को लेकर प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा में भी 5.5 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर विधायक धीरज ओझा मौजूद रहे.

स्टेडियम बनने से निखरेंगे युवा

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए यहां से प्रस्ताव मांगा गया था. जिसके बाद मिनी स्टेडियम की स्थापना का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया. इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूर करते हुए हरी झंडी दे दी है. अब 5.5 करोड़ रुपए की लागत से इस स्टेडियम का काम पूरा कराना है. खेल से व्यक्ति और उसका व्यक्तित्व दोनों का विकास होता है.

विधायक धीरज ओझा ने कहा कि प्रतापगढ़ रानीगंज के नजियापुर में मिनी स्टेडियम के निर्माण से हम 3 पीढ़ियों को विकसित करेंगे. यहां पर स्टेडियम बनने से युवाओं के साथ ही बुजुर्ग लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. वे यहां पर मार्निंग वॉक कर अपनी सेहत को दुरूस्त कर सकेंगे. स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, आत्म प्रकाश मिश्रा, लक्ष्छीपुर युवा बीजेपी नेता शिव विद्यार्थी विकास बाबू, आईटी प्रमुख शिवशंकर शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details