प्रतापगढ़ः जिले के कोतवाली थाना भूपियामऊ गांव के पास हाईवे किनारे एक मोबाइल व्यापारी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
दरअसल कोतवाली थाना अजीत नगर मोहल्ला में रहने वाला सूरज केसरवानी मोबाइल व्यापारी थे. परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह वह घर से करीब 50 हजार रुपये लेकर कटरा बाजार जाने की बात परिजनों को बताई और वह वापस घर नहीं लौटे. वहीं, मंगलवार की सुबह नगर क्षेत्र के पास भुपियामऊ गांव के पास प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग के किनारे एक ऑटो एजेंसी के पास व्यापारी सूरज का शव क्षत-विक्षत हालत में देखा गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
हाईवे किनारे मिला व्यापारी का शव, मचा हड़कंप - प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग
प्रतापगढ़ कोतवाली थाना भूपियामऊ गांव के पास हाईवे किनारे व्यापारी का शव मिला. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. प्रतापगढ़ भुपियामऊ गांव के पास प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग के किनारे एक ऑटो एजेंसी के पास सूरज का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है.
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : चुनाव ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान की मौत
पोस्टमार्टम सूत्रों का दावा है कि मृतक के शरीर पर हल्का चोट व सिर के पास गंभीर घाव का निशान है. मृतक का एक पैर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. फिलहाल हत्या और सड़क हादसे की कहानी में उलझी पुलिस मृतक की मोबाइल डिटेल खंगालने के बाद परिजनों की ओर से लगाए गए हत्या के आरोप पर बारीकी से पड़ताल कर रही है.
घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मचा गया है. फिलहाल परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मृतक सूरज की सोमवार की शाम मोबाइल पर बातचीत हुई तो उसने जल्द ही घर आने की जानकारी दी थी. करीब घंटे भर बाद ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. ऐसे में उसका संपर्क परिजनों से टूट गया था. घटना से आक्रोशित लोग जाम के साथ ही धरना प्रदर्शन ना करें इसके लिए पुलिस की टीम पोस्टमार्टम हाउस से लेकर मृतक के घर तक तैनात दिखी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप